जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कुलीगाम में आंतकवादियों ने मंगलवार को एक सुरक्षाबल पर गोलीबारी की और उसकी राइफल छीनकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर को हुई जब सुरक्षाबलों की शिफ्ट बदली जा रही थी।
आतंकियों ने सुरक्षाकर्मी पर गोलीबारी की और घायल पुलिसकर्मी के पास से उसकी राइफल लेकर भाग गए।
गौरतलब है कि इससे पहले 26 जुलाई को शोपियां जिले में आंतकवादियों ने पूर्व कांग्रेस नेता मोहम्मद शफी बांदे के घर पर गार्ड पोस्ट में घुसपैठ कर चार राइफलें लूट लीं और फरार हो गए थे।
इस मामले में अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है।
और पढ़े: NRC पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कहा- जो लोग लिस्ट में जगह नहीं बना सके हैं तो हमें इसे ठीक करना चाहिए
Source : News Nation Bureau