/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/02/77-JammuAndKashmir.jpg)
जम्मू-कश्मीर में तीन अलग-अलग जगहों पर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनड से हमला किया। तीनों हमले में चार जवानों समेत कुल पांच लोग घायल हो गए हैं।
आतंकियों ने पहला हमला राजधानी श्रीनगर के फतह कदाल इलाके में किया जहां सुरक्षा बल के तीन जवान सहित कुल चार लोग घायल हो गए वहीं दूसरा हमला भदेस इलाके में हुई जहां एक जवान घायल हो गया।
वहीं तीसरा हमला मागरमल बाग इलाके में हुई। इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं मोमिनाबाद इलाके में जवानों की गाड़ी का टायर फट गया था। हालांकि कुछ लोगों ने इसे आतंकी हमला ही मान लिया था लेकिन बाद में इस बात की पुष्टि हुई ये हमला नहीं था।
आतंकियों ने पहला हमला सीआरपीएफ के 82वें बटालियन पर किया। घायलों की स्थिति गंभीर है लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
#JammuAndKashmir: Grenade lobbed at CRPF deployment at Badshah Bridge in Srinagar. One jawan injured. More details awaited. pic.twitter.com/qcoeRYeI6m
— ANI (@ANI) June 2, 2018
#JammuAndKashmir: Terrorists lobbed grenade on CRPF personnel in Fateh Kadal's Chinkral Mohalla. 3 CRPF personnel and 1 civilian injured. More details awaited. pic.twitter.com/yFQ5et9Ehp
— ANI (@ANI) June 2, 2018
ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकियों की धर पकड़ के लिए सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इस बारे में सीआरपीएफ की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।
बता दें कि रमजान के महीने में भारत सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर में एक तरफा संघर्ष विराम के बाद आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है। सेना के जवान लगातार इससे निपटने में लगे हुए हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau