जम्मू-कश्मीर के त्राल में पुलिस चौकी पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, एसपीओ घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार देर रात आतंकियों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाकर हमला किया।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार देर रात आतंकियों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाकर हमला किया।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर के त्राल में पुलिस चौकी पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, एसपीओ घायल

जम्मू-कश्मीर के त्राल में पुलिस चौकी पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार देर रात आतंकियों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाकर हमला किया।

Advertisment

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दक्षिणी कश्मीर के त्राल जिले के अरिपाल में आतंकियों ने अस्थायी पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया। हमले में एक एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) के घायल होने की खबर है।

त्राल हिजबुल मुजाहिद्दीन के मारे जा चुके कमांडर बुरहान वानी का गृह जिला है। पिछले साल 8 जुलाई को सुरक्षा बलों ने एक साझा अभियान में बुरहान वानी को मार गिराया था। बुरहान की बरसी पर घाटी में होने वाले आतंकी हमलों के मद्देनजर पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा चुकी है।

बुरहान की बरसी पर कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी हमला,सेना के दो जवान घायल

इससे पहले शनिवार को बांदीपोरा में आतंकियों से सेना की चौकी को निशाना बनाकर हमला किया था। घाटी के तनावपूर्ण हालात को देखते हुए सरकार ने अमरनाथ यात्रा पर भी थोड़े समय के लिए रोक लगा दी है। इसके साथ ही दक्षिणी कश्मीर के इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है।

आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर नवाज शरीफ ने बहाए 'आंसू', दी श्रद्धांजलि

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार देर रात आतंकियों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाकर हमला किया
  • दक्षिणी कश्मीर के त्राल जिले के अरिपाल में आतंकियों ने अस्थायी पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया
  • हमले में एक एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) के घायल होने की खबर है

Source : News Nation Bureau

terrorist-attack grenade-attack Jammu and Kashmir temporary police post Trals
Advertisment