जम्मू-कश्मीर: सोपोर में ग्रेनेड से पुलिस पर हमला, 3 जवान समेत एक नागरिक घायल

जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान व एक नागरिक घायल हो गया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में ग्रेनेड से पुलिस पर हमला, 3 जवान समेत एक नागरिक घायल

सोपोर में ग्रेनेड हमले में 3 जवान समेत एक नागरिक घायल ((फाइल फोटो)

जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान व एक नागरिक घायल हो गया।

Advertisment

खबर के मुताबिक, सोपोर के तारजु इलाके में संग्रामा चौक से गुजर रहे सीआरपीएफ की 177वीं वाहिनी के जवानों पर भीड़ में छिपे बैठे आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया।

ग्रेनेड जवानों के पास गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। इसमें तीन जवान घायल हो गए। ग्रेनेड के फटने से हुए धमाके में वहां मची अफरा तफरी के दौरान आतंकी भी भाग निकले।

और पढ़ेंः राजस्थान: जोधपुर में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-27 क्रैश, पायलट सुरक्षित

ग्रेनेड हमले की सूचना मिलते ही निकटवर्ती पुलिस चौकी और शिविरों से पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल जवानों को उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाने का बंदोबस्त करते हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।

Source : News Nation Bureau

crpf injured Militants Terror Attacks in sopore jammu-kashmir security forces hurl attack
      
Advertisment