/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/04/army-3-99_5-60.jpg)
सोपोर में ग्रेनेड हमले में 3 जवान समेत एक नागरिक घायल ((फाइल फोटो)
जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान व एक नागरिक घायल हो गया।
खबर के मुताबिक, सोपोर के तारजु इलाके में संग्रामा चौक से गुजर रहे सीआरपीएफ की 177वीं वाहिनी के जवानों पर भीड़ में छिपे बैठे आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया।
Jammu & Kashmir: Terrorists hurl a grenade at troops of D/177Bn CRPF in Sopore; 4 security personnel injured, shifted to hospital for treatment, condition stable
— ANI (@ANI) September 4, 2018
ग्रेनेड जवानों के पास गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। इसमें तीन जवान घायल हो गए। ग्रेनेड के फटने से हुए धमाके में वहां मची अफरा तफरी के दौरान आतंकी भी भाग निकले।
और पढ़ेंः राजस्थान: जोधपुर में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-27 क्रैश, पायलट सुरक्षित
ग्रेनेड हमले की सूचना मिलते ही निकटवर्ती पुलिस चौकी और शिविरों से पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल जवानों को उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाने का बंदोबस्त करते हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।
Source : News Nation Bureau