/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/09/11-encounter.jpg)
अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर (फाइल फोटो-IANS)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के लारनू इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले लारनू के घने जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
सेना के अधिकारी ने कहा, 'आतंक रोधी ऑपरेशन के तहत की गई कार्रवाई में दो आतंकी अनंतनाग जिले के लारनू इलाके में मारे गई।' खबर लिखे जाने तक आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी था।
सेना के राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद लारनू गांव को घेर लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सुरक्षा बल जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे उन्होंने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दीं, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।'
अधिकारी ने अपराह्न् 11.30 बजे के करीब बताया, 'मृतकों की पहचान मोहम्मद फरहान और मोहम्मद फरहाम के रूप में हुई है। दोनों स्थानीय आतंकवादी हैं। मुठभेड़ अब भी जारी है।' दक्षिणी कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।
#FLASH: Two terrorists gunned down by security forces in Anantnag's Larnoo during encounter. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) January 9, 2018
इससे पहले बडगाम जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में कम से कम तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पहले दो आतंकवादियों को मार गिराया और उसके बाद कनीरा गांव में पास के एक घर में छिपे एक अन्य आतंकवादी को ढेर कर दिया।'
और पढ़ें: हिज्बुल ने दी पंचायत चुनाव उम्मीदवाराें पर तेजाब डालने की धमकी
Source : News Nation Bureau