अमरनाथ यात्रा फिर बहाल, आतंकी बुरहान की बरसी पर एक दिन के लिए रोक दी गई थी यात्रा

अमरनाथ यात्रा रविवार को फिर से बहाल कर दी गई। इसके साथ ही 4,411 तीर्थयात्रियों के साथ दिन का पहला जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना कर दिया गया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
अमरनाथ यात्रा फिर बहाल, आतंकी बुरहान की बरसी पर एक दिन के लिए रोक दी गई थी यात्रा

बहाल हुई अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो)

अमरनाथ यात्रा रविवार को फिर से बहाल कर दी गई। इसके साथ ही 4,411 तीर्थयात्रियों के साथ दिन का पहला जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना कर दिया गया है।

Advertisment

हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की शनिवार को पहली बरसी के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा को दिनभर के लिए रद्द कर दिया गया था। अधिकारियों ने कहा, 'सुबह 4.05 बजे 140 वाहनों के साथ 4,411 तीर्थयत्रियों का काफिला भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हो गया।'

बुरहान की बरसी पर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

यह 40 दिवसीय लंबी यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और सात अगस्त को समाप्त होगी। अभी तक एक लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बर्फानी बाबा के दर्शन कर लिए हैं। इस साल यात्रा के दौरान अब तक 10 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है।

कड़ी सुरक्षा के बीच 6 दिन में 80,000 तीर्थयात्रियों ने की अमरनाथ यात्रा

HIGHLIGHTS

  • अमरनाथ यात्रा रविवार को फिर से बहाल कर दी गई
  • 4,411 तीर्थयात्रियों के साथ दिन का पहला जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना

Source : News Nation Bureau

Burhan Wani Jammu and Kashmir amarnath yatra Terror Threat
      
Advertisment