/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/02/dgp-dilbagh-singh-48.jpg)
डीजीपी दिलबाग सिंह( Photo Credit : एएनआई)
जम्मू कश्मीर में पुलिस को आज फिर के बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मंगलवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने त्राल में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के दो आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकवादियों के पास से पुलिस के जवानों ने 2 एके - 47, 2 पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है. इसके पहले जम्मू कश्मीर के कुलगाम में भी 30 मई को जवानों ने दो आतंकियों को ढेर किया था. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जवानों दोनों ऑपरेशन में शानदार तरीके से आतंकियों को निपटाया. इन दोनों ऑपरेशंस के दौरान जवानों ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया था.
Two JeM terrorists were killed in an operation in Tral today morning. Two AK-47, two pistols & a large amount of ammunition recovered from them. 2 JeM terrorists were killed in Kulgam on May 30. There was no collateral damage in both the operations: Jammu&Kashmir DGP Dilbag Singh pic.twitter.com/pBS7TN0idb
— ANI (@ANI) June 2, 2020
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब जम्मू-कश्मीर से आतंंकियों से मुठभेड़ की खबर आई हो इसके पहले भी आतंकी आए दिन जवानों पर हमला बोलते हुए मारे गए हैं.
Source : News Nation Bureau