ठंड बढ़ने के साथ ही कश्मीर घाटी के स्कूलों को तीन महीने के लिये बंद करने के आदेश दिये हैं। राज्य सरकार ने कश्मीर घाटी में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव की तरफ से जारी आदेश में क्लास 8 तक के छात्रों के लिये स्कूल को 4 दिसंबर, 2017 से 3 मार्च, 2018 तक बंद करने की घोषणा की गई है।
हायर क्लास क्लास 9वीं क्लास और उससे ऊपर के छात्रों के लिये 11 दिसंबर से 24 फरवरी, 2018 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
हालांकि आदेश में कहा गया है कि वो अधिकारी जो प्रैक्टिकल एग्ज़ाम करा रहे हैं वे सभी परीक्षाएं खत्म करने के बाद शीतकालीन अवकास ले सकते हैं।
और पढ़ें: गुजरात चुनाव प्रचार के बीच राहुल ने तेजस्वी संग किया लंच
Source : News Nation Bureau