कश्मीर : यासीन मलिक गिरफ्तार, अलगाववादियों ने किया 'बंद' का आह्वान

कुलगाम जिले में नागरिकों की मौतों के विरोध में बुधवार को जुलूस निकाल रहे जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन मुहम्मद यासीन मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कश्मीर : यासीन मलिक गिरफ्तार, अलगाववादियों ने किया 'बंद' का आह्वान

यासीन मलिक(IANS)

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में नागरिकों की मौतों के विरोध में बुधवार को जुलूस निकाल रहे जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन मुहम्मद यासीन मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

उधर, अलगाववादी संगठनों के नेताओं सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक ने गुरुवार और शुक्रवार को घाटी में बंद का आह्वान किया है।

जेकेएलएफ के कार्यालय पर आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में गिलानी और मीरवाइज उमर ने संवाददाताओं को फोन से संबोधित किया। उन्होंने और मलिक ने भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह कश्मीर के लोगों का सफाया करना चाहती है।

मीरवाइज ने कहा कि 2019 के आम चुनावों में कश्मीर को मुख्य मुद्दा बनाने के लिए मोदी सरकार किसी भी हद तक जा सकती है।

मलिक ने राज्य सरकार, विशेषकर पीडीपी नेतृत्व पर उस भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन करने के लिए हमला बोला जो 'खुले तौर पर दुष्कर्मियों और कातिलों का समर्थन कर रही है।'

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में एक जवान शहीद, 3 नागरिकों की मौत

गिलानी ने कहा कि 'कश्मीर के लोगों के मन से स्वतंत्रता की इच्छा और संकल्प' को खत्म करने की नई दिल्ली की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी।

बुधवार को कुलगाम में नागरिकों की मौतें होने के विरोध में अलगाववादियों ने गुरुवार और शुक्रवार को घाटी में बंद का आह्वान किया है।

संवाददाता सम्मेलन के बाद, मलिक अपने कुछ समर्थकों के साथ प्रदर्शन करते हुए शहर के बीच स्थित लाल चौक की तरफ जाने लगे।

पुलिस ने जुलूस रोक कर मलिक को हिरासत में ले लिया।

मलिक की गिरफ्तारी की खबर शहर में फैलते ही मैसूमा क्षेत्र के सैकड़ों युवक अपने घरों से निकलकर सुरक्षा बलों से भिड़ गए।

बुधवार को नागरिकों की मौतें होने के विरोध में पुलवामा, अनंतनाग, सोपोर और बांदीपोरा में भी झड़पों की खबरें आई हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2018: फैन्स के लिए बुरी खबर, चेन्नई में नहीं होंगे मैच, जाने क्यों

Source : IANS

Muhammad Yasin Malik Jammu and Kashmir Kashmir Liberation Front
      
Advertisment