/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/22/64-Kashjmirviolence.jpg)
जम्मू-कश्मीर में गश्त लगाते सुरक्षा बल के जवान (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर में लोकल और विदेशी आतंकी सक्रिय हैं। सुरक्षा बलों ने खुफिया विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के आधार पर 258 आतंकियों की सूची तैयार की है।
खुफिया विभाग ने राज्य में सक्रिय आतंकियों की जानकारी सुरक्षा बलों को दी है जिसके आधार पर उन्होंने 258 लोकल और विदेशी आतंकियों की सूची तैयार की है।
ये आतंकी राज्य के 13 जिलों में मौजूद हैं। जिसमें 130 लोकल और 128 विदेशी आतंकियों की सूची तैयार की है।
इन आतंकियों में लश्कर-ए-तोयबा, हिज़बुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद, और अल-बदर समेत कुछ दूसरे आतंकी संगठनों के आतंकिवादियों के नाम शामिल हैं।
और पढ़ें: कश्मीर: 'पत्थरबाज' को जीप पर बांध कर ह्यूमन शील्ड बनाने वाले मेजर गोगोई को सेना ने किया सम्मानित
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है और सुरक्षा बलों ने 13 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। सीमापार से आने वाले आतंकी कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते हैं और साथ ही घाटी के युवाओं को भी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिये उकसाते हैं।
और पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: गोपाल कृष्ण गांधी या प्रकाश आंबेडकर होंगे उम्मीदवार!
Source : News Nation Bureau