जम्मू-कश्मीर: जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से बरामद किया हथियारों का जखीरा

जम्मू-कश्मीर के चंदरगर में जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने आतंकियों से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। हथियारों में 6 एके 47 समेत ग्रेनेड और कई हथियार मिले हैं।

जम्मू-कश्मीर के चंदरगर में जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने आतंकियों से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। हथियारों में 6 एके 47 समेत ग्रेनेड और कई हथियार मिले हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से बरामद किया हथियारों का जखीरा

आतंकियो से बरामद हथियार (फाइल)

जम्मू-कश्मीर के चांदगीर में जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने आतंकियों से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। हथियारों में 6 एके 47 समेत ग्रेनेड और कई हथियार मिले हैं।

Advertisment

जानकारी के अनुसार सेना और पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन के बाद इलाके में इंटरनेट व्यवस्था बंद कर दी गई है। बता दें कि आतंकियों से सेना ने 6 एके 47, 22 मैग्जीन्स, 565 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

इसके अलावा 1 ग्रेनेड लॉन्चर, 3 ग्रेनेड के साथ 10 हैंड ग्रेनेड भी बरामद हथियारों में शामिल हैं। आतंकियों के पास से 2 कंपास, वॉकी-टॉकी का एक सैट और मैट्रिक्स भी बरामद की गई हैं।

बता दें कि मारे जाने वाले आतंकियों में अब्दुल रहमान मक्की का बेटा है भी शामिल है, जो रिश्ते में लश्कर आतंकी जकीउर्रहमान लखवी का भांजा लगता है। लखवी मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है।

और पढ़ें: बांदीपोरा मुठभेड़ में लश्कर आतंकी लखवी का भांजा समेत 6 आतंकी ढेर-एक जवान शहीद

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir security forces Terrorists JandK gun down many Weapons recovered
      
Advertisment