जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले के 9 गांवों में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के 9 गांवों की घेरेबंदी कर तलाशी अभियान की शुरुआत की है।

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के 9 गांवों की घेरेबंदी कर तलाशी अभियान की शुरुआत की है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले के 9 गांवों में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने 9 गांवों को घेरा (फाइल फोटो)

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के 9 गांवों की घेरेबंदी कर तलाशी अभियान की शुरुआत की है।

Advertisment

सुरक्षा बलों ने चकूरा, मांतरीबुग, जयपोरा, प्रतबपोरा, ताकिपोरा, ताकीपोरा, रानीपोरा, रांतीपोरा, दंगम और वंगम गांव की घेरेबंदी कर रखी है। 

मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। आम तौर पर आतंकियों के छिपे होने की आशंका के दौरान सेना और सुरक्षा बल बड़े पैमाने पर घेरेबंदी कर तलाशी अभियान चलाते हैं। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठनों के शीर्ष कमांडरों को मार गिराया है।

हाल ही में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर अयूब ललहारी को मार गिराया था। इससे पहले सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर यासीन इत्तू को ढेर कर दिया था। इत्तू, बुरहान वानी के बाद हिजबुल का कमांडर बना था।

HIGHLIGHTS

  • सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के 9 गांवों की घेरेबंदी कर तलाशी अभियान की शुरुआत की है
  • सुरक्षा बलों ने चकूरा, मांतरीबुग, जयपोरा, प्रतबपोरा, ताकिपोरा, ताकीपोरा, रानीपोरा, रांतीपोरा, दंगम और वंगम गांव की घेरेबंदी कर रखी है
Jammu and Kashmir security forces Shopian District cordon and search operation
      
Advertisment