जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुकटियाल इलाके से सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है।

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुकटियाल इलाके से सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

पाकिस्तानी आतंकी जैबियुल्लाह

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुकटियाल इलाके से सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षारकर्मियों ने आतंकी की पहचान ज़बीउल्लाह के रुप में की है जो कि पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला बताया जा रहा है।

Advertisment

बता दें कि बीते एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब भारतीय सुरक्षाबलों ने किसी आतंकी को जिंदा पकड़ा है।

इससे पहले रविवार को सेना की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दैरान अनंतनाग में एक आतंकी को मार गिराया था और दूसरे को जिंदा गिरफ्तार कर लिया था।

गौरतलब है कि 1 अप्रैल को सेना की ओर से कि गई इस बड़ी कार्रवाई में 13 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसमें बीते साल मई में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का अपहरण कर उनकी हत्या करने वाले दो आतंकी भी शामिल थे।

हालांकि इस दौरान सेना के 3 जवान भी शहीद हुए थे।

वहीं बीएसफ के जवानों ने अमृतसर में मुठभेड़ के दैरान एक पाकिस्तानी स्मगलर को मार गिराया और दूसरे को 4 किलो हिरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : शोपियां में आतंकियों ने CRPF पोस्ट पर किया हमला, गोलीबारी जारी

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Pakistani terrorist Kupwara
Advertisment