/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/26/army-55_5-82.jpg)
सुरक्षा बल ने चार आतंकियों को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में सुरक्षा बल ने रविवार को चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पहले सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच गोलियां चली थीं। कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षा बल ने चार आतंकियों को धर दबोचा है।
सुरक्षा बल ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किए हैं।
Four terrorists arrested after a brief gunfight with security forces in Kupwara district's Handwara, arms and ammunition seized. #JammuAndKashmirpic.twitter.com/K4MjPVbEPY
— ANI (@ANI) August 26, 2018
और पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़, इंटरनेट बंद
बता दें इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों की बीच मुठभेड़ हुई थी। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने अनंतनाग के कोकेरनाग में 3 आतंकियों को घेर लिया था। आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद कोकरनाग क्षेत्र के गाडोले गांव को सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया और दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हुई थी।
Source : News Nation Bureau