/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/30/jammu-and-kashmir-95.jpg)
Jammu And Kashmir (ANI)
जम्मू एवं कश्मीर में रविवार तड़के एक सैन्य शिविर में तैनात संतरी और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई और दोनों ओर से गोलीबारी हुई. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि संतरी ने देर रात 1.50 बजे के आसपास बारी ब्रह्म्ना इलाके के रत्नचुक मिलिट्री स्टेशन के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी.आनंद ने कहा, 'संदिग्धों को चुनौती दी गई लेकिन वे नहीं रुके, इसके बाद संतरी ने चेतावनी देते हुए फायरिंग की. संदिग्धों ने भी पलटकर फायरिंग की और फिर फरार हो गए. संदिग्धों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है.
Visuals from Ratnuchak Military station in Jammu where an exchange of fire took place between army guards and two suspects at around 2:00 am last night; Search operation is underway. #JammuAndKashmirpic.twitter.com/HUWjGUF6Oh
— ANI (@ANI) December 30, 2018
बता दें कि पुलवामा जिले में शनिवार (29 दिसंबर) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकवादी मार गिराए थे. आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसे साथ ही सुरक्षा बलों ने AK-47 और कुछ युद्ध के सामान भी बरामद किए थे.