/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/31/18-jammu.jpg)
फाइल फोटो
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमले में चार जवानों के शहीद होने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है।
कांग्रेस ने कहा कि पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला मोदी सरकार की विफलता का प्रतीक है।
गौरतलब है कि रविवार रात करीब दो बज कर 10 मिनट पर आतंकियों ने सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर हैंड ग्रेनेड फेंके और उसके बाद सुरक्षा बलों पर जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी थी।
आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ 4 जवान शहीद हो गए जबकि 3 बुरी तरह घायल हैं। सेना के जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी भी मारे गए हैं।
खबरों के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकी संगठन का कहना है कि उन्होंने यह हमला कमांडर नूर त्राली की मौत का बदला लेने के लिए किया है।
यह भी पढ़ें: पुलवामा में CRPF कैंप पर फिदायीन हमला, 4 जवान शहीद-तीन आतंकी ढेर, जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी
बता दें कि नूर मोहम्मद तंत्रे उर्फ नूर त्राल, जैश-ए-मोहम्मद का डिविजनल कमांडर था, जिसे 26 दिसंबर को पुलवामा के समबोरा इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था।
यह भी पढ़ें: अब हज यात्रा में मुस्लिम महिलाओं से नहीं होगा भेदभाव, हमने खत्म की मेहरम प्रथा- पीएम मोदी
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला पर कांग्रेस ने साधा निशाना
- कांग्रेस ने कहा मोदी सरकार की विफलता का प्रतीक है पुलवामा में आतंकी हमला
Source : News Nation Bureau