प्रतीकात्मक चित्र
जम्मू-कश्मीर के प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रणव सहगोत्रा ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज करने वालों की निंदा की है। उन्होंने कहा, 'शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे छात्रों, जिसमें लड़कियां भी शामिल थीं, उन पर लाठी चार्ज करना पुलिस की शर्मनाक कार्रवाई का संकेत है।'
इस तरह की कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा सरकार बेशर्मी को दर्शा रही है कि किस तरह से दमनकारी ताकतें लोगों की आवाज को दबा रही हैं।
उन्होंने कहा, 'लड़कियों सहित छात्रों पर अत्याधिक बल का प्रयोग करना पीडीपी-बीजेपी सरकार का जम्मू के छात्रों की आवाज को दबाने का तरीका है।
सहगोत्रा ने कहा, '12 वीं कक्षा के छात्रों के साथ बड़ी संख्या में लड़कियां फिजिकस का पेपर लीक होने पर प्रशासन के ​खिलाफ प्रदर्शन रही थी, लेकर अधिकारियों ने उनकी बात सुनने के ​बजाय उन पर लाठी चार्ज किया, जो अपने आपमें निंदनीय ​है।'
और पढ़ें: अमेरिका से भिड़ने को तैयार चीन, करेगा रक्षा बजट में बढोतरी
Source : News Nation Bureau