जम्मू-कश्मीर : त्राल से अगवा पुलिसकर्मी को आतंकियों ने छोड़ा, लौटा घर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से अगवा पुलिस एसपीओ मुदासिर अहमद लोन को आतंकियं ने छोड़ दिया है।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर : त्राल से अगवा पुलिसकर्मी को आतंकियों ने छोड़ा, लौटा घर

पुलिसकर्मी मुदासिर अहमद लोन (फोटो: NEWS NATION)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से अगवा पुलिस एसपीओ मुदासिर अहमद लोन को आतंकवादियों ने छोड़ दिया है। लोन वापस घर लौट आया है। इस बात की जानकारी कश्मीर के आईजीपी एसपी पानी ने दी।

Advertisment

एसपी पानी ने कहा,' पुलवामा के त्राल से अगवा पुलिस एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) को आतंकियों ने छोड़ दिया जिसके बाद वो वापस घर लौट आया है।'

बता दें कि आज यानि शनिवार को आतंकियों ने त्राल से पुलिसकर्मी मुदासिर अहमद लोन को अगवा कर लिया था। 

मुदासिर अहमद के परिवारवालों ने आरोप लगाया था कि आतंकियों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया है।

तीन आतंकवादी शुक्रवार शाम को त्राल इलाके के चंकतर गांव में एसपीओ मुदसिर अहमद लोन के घर में घुस गए और उन्हें अगवा कर लिया। वह अवंतीपुरा पुलिस लाइन में रसोइए के रूप में काम करते थे।

और पढ़ें : झारखंड: दुमका में सुरक्षाबल और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्‍सली ढेर

Source : News Nation Bureau

JammuAndKashmir Pulwama kashmir igp sp pani Terrorist Tral
      
Advertisment