पाकिस्तान अपने यहां पल रहे आतंकियों की मदद से लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने 150 से अधिक कबूतरों को जब्त किया है। आशंका जताई जा रही है कि इन कबतरों के माध्यम से नियंत्रण रेखा (LoC) के पार पाक खुफिया एजेंसियों को गोपनीय सूचना पहुंचाया जाती थी। पूरे मामले की जांच सीआईडी कर रही है।
The birds have been handed over to an NGO & an enquiry has been ordered in the matter. pic.twitter.com/nApbPghHWz
— ANI (@ANI_news) October 16, 2016
कबूतरों के पैरों में अलग-अलग रंग के घुंघरू बंधे हैं। जिसे अमृतसर से दक्षिण कश्मीर भेजा जा रहा था। जम्मू के एसएसपी सुनील गुप्ता ने बताया कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने एक वाहन से कुछ बक्से जब्त किए थे। फलों के इन बक्सों में 150 से अधिक कबूतरों को कश्मीर घाटी ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कबूतर ले जा रहे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जब्त कबूतरों को फिलहाल एक एनजीओ के पास रखा गया है। हाल ही में भारतीय वायु सेना ने अलर्ट जारी कर यह आशंका जताई थी कि पाकिस्तान कुछ अपरंपरागत तरीको से भारत में जासूसी करवा सकता है। कुछ दिन पहले पठानकोट में एक संदिग्ध कबूतर को कब्जे में लिया गया था। इस कबूतर के पास से उर्दू में लिखा गया एक पत्र मिला था।