सीआरपीएफ के जवानों के साथ बदसलूकी और पिटाई करने वाला वायरल वीडियो सही पाया गया है। और अब इस मामले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को सीआरपीएफ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
बता दें कि कुछ दिनों से यह वीडियो मीडिया और सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा था जिसमें कुछ युवा लोग भारतीय सेना के जवान को पीटते दिखाई दे रहे थे।
यह घटना 9 अप्रैल को श्रीनगर में हुए उपचुनावों के दौरान हुई थी। सरकार ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की बात कही है।
Video: कश्मीरी युवकों ने जवानों को मारी लात, फिर भी सेना ने नहीं दिया कोई जवाब
सीआरपीएफ के एक्टिंग डायरेक्टर जनरल सुदीप लखटकिया ने न्यूज एजेंसी को बताया, 'हमारी शिकायत पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।'
वहीं, दूसरी ओर राज्य के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा, 'हम दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगे। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।'
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला करने वालों की पहचान कर ली है। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई होगी।
IPL से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau