जम्मू-कश्मीर के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. किश्तवार पुलिस ने वांटेड आतंकी रियाज़ अहमद को गिरफ्तार किया है. रियाज़ अहमद युवकों को आतंकवाद के रास्ते पर ले जाने वाला मास्टरमाइंड है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, युवाओं को आतंकी गतिविधियों और आतंक के रास्ते पर भेजने में रियाज़ का बड़ा हाथ है. कुछ महीने पहले घाटी के कई युवक आतंकी संगठन में शामिल हो गए थे. युवाओं के परिवार वालों ने वापिस आने की अपील की. कुछ घर लौट आये और वहीं कुछ नहीं आये. पुलिस के एक अधिकारी ने यहां कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है, जो हिजबुल आतंकी मुहम्मद अमीन का सहयोगी रहा है.
दाचान गांव के निवासी इस आतंकवादी से पूछताछ के बाद और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाये के लिए ऑपरेशन ऑल आउट में तेज़ी देखने को मिल रही है. घाटी में सेना ने अबतक 225 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है. उत्तरी सेना कमांडर जनरल रणबीर सिंह ने यह जानकारी दी.
और पढ़ें: घाटी में 'ऑपरेशन ऑल आउट' ने तोड़ी आतंकियों की कमर, 2018 में सेना ने मार गिराए 225 से ज्यादा आतंकी
जनरल ने कहा कि सरकार और सुरक्षाबलों द्वारा उठाये गए कदम के परिणामस्वरूप आतंकी गतिविधियों में शामिल हो रहे स्थानीय युवकों की संख्या में कमी आई है. इस साल 25 जून से 14 सितंबर के बीच पत्थरबाजी की घटनाओं में सुरक्षाकर्मियों सहित आठ लोगों की जान गई जबकि जवानों सहित 216 अन्य घायल हुए. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद के 80 दिन यानी 15 सितंबर से पांच दिसंबर के बीच इन घटनाओं में केवल दो लोगों की मौत हुई जबकि 170 अन्य घायल हुए.
बता दें कि श्रीनगर के बाहरी इलाके में 18 घंटे तक चली मुठभेड़ चली. इसमें सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी कमांडर और दो कश्मीरी आतंकवादी मारे गिराए. इस मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए.
Source : News Nation Bureau