New Update
गिरफ्तार लश्कर आतंकी शम्सुल वकार (न्यूज स्टेट)
जम्मू-कश्मीर से सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया है। काजीगुंड से गिरफ्तार किए गए इस आतंकी की पहचान शम्सुल वकार के तौर पर हुई है।
Advertisment
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी काजीगुंड इलाके में लश्कर के लिए काम कर रहा था।
पुलिस ने उसके पास से एके-47 रायफल भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आतंकी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Photo of local LeT terrorist Shams-Ul-Waqar apprehended by J&K Police from Qazigund; one AK-47 also recovered. pic.twitter.com/k7WBf8NoR2
— ANI (@ANI) November 15, 2017
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में किया सीजफायर उल्लंघन, सेना दे रही जवाब
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर से सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया है
- काजीगुंड से गिरफ्तार किए गए इस आतंकी की पहचान शम्सुल वकार के तौर पर हुई है
Source : News Nation Bureau