Advertisment

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में ना'पाक' हरकत, नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में ना'पाक' हरकत, नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी

फाइल फोटो

Advertisment

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर सुंदरबनी सेक्टर में करीब 6.30 बजे पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए और छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई.

उन्होंने बताया कि अंतिम जानकारी मिलने तक गोलीबारी जारी थी और भारतीय पक्ष की ओर से इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत द्वारा 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आंतकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर किये गए हवाई हमले के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा है.

इसे भी पढ़ें:मनोहक पर्रिकर की निधन से BJP में शोक की लहर, रद्द किए सारे कार्यक्रम

गौरतलब है कि इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार नागरिकों की मौत हो चुकी है। दर्जनों गांवों को निशाना बनाकर की गई संघर्ष विराम की 100 से ज्यादा इन घटनाओं में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं.

Source : PTI

pakistan Ceasefire jammu-kashmir rajouri
Advertisment
Advertisment
Advertisment