बॉर्डर पर पाक की नापाक हरकत जारी, चार भारतीय चौकियों पर बरसाई एक साथ गोलियां

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से सीमा पर तनाव को बढ़ाने में लगा हुआ है. सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर पाक सेना लगातार भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर लाइन ऑफ कंट्रोल पर गोलीबारी कर रही है

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से सीमा पर तनाव को बढ़ाने में लगा हुआ है. सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर पाक सेना लगातार भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर लाइन ऑफ कंट्रोल पर गोलीबारी कर रही है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बॉर्डर पर पाक की नापाक हरकत जारी, चार भारतीय चौकियों पर बरसाई एक साथ गोलियां

फाइल फोटो

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से सीमा पर तनाव को बढ़ाने में लगा हुआ है. सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर पाक सेना लगातार भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर लाइन ऑफ कंट्रोल पर गोलीबारी कर रही है. आज पाकिस्तान रेंजर्स ने एलओसी के पुंछ और राजौरी सेक्टर एक साथ चार चौकियों पर भारी गोलीबारी की. हालांकि पाकिस्तान की इस करतूत का बीएसएफ भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इससे पहले 20 जनवरी को भी राजौरी जिले में पाकिस्तान की तरफ से स्वचालित हथियारों और मोर्टार से भारतीय चौकियों पर गोले दागे गए थे.

Advertisment

जम्मू संभाग में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर और पुंछ और राजौरी क्षेत्रों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा इस महीने संघर्ष विराम उल्लंघन की दो दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं. पाकिस्तान 2003 में भारत के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते का लगातार उल्लंघन करता आ रहा है. पिछले 15 सालों के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा 2,936 बार सीजफायर का उल्लंघन किया.

इससे पहले शुक्रवार को श्रीनगर के लाल चौक में आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला किया था. कुछ देर बाद ही एक और घटना को अंजाम देते हुए आतंकवादियों ने शोपियां जिले में एक पुलिस कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया.

Source : News Nation Bureau

pakistan Jammu and Kashmir Ceasefire
      
Advertisment