सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी के बीच LoC पर PAK ने की फायरिंग, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आज भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच गोलीबारी हुई है। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आज भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच गोलीबारी हुई है। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ के दिगवार में की फायरिंग

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आज भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच गोलीबारी हुई है। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिले के दिगवर सेक्टर में भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों ने कहा, 'उन्होंने छोटे और स्वचालित हथियारों से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी शुरू की। हमारी सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान हमारी ओर से कोई हताहत नहीं हुआ।'

Advertisment

इससे पहले बुधवार रात एलओसी पर की गई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने कहा, 'पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को कृष्णा घाटी (केजी) क्षेत्र में संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिस घटना में जवान घायल हो गया था.'

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शनिवार को भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच गोलीबारी हुई। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिले के दिगवर सेक्टर में भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी।

सूत्रों ने कहा, 'उन्होंने छोटे और स्वचालित हथियारों से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी शुरू की। हमारी सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान हमारी ओर से कोई हताहत नहीं हुआ।'

13 अक्टूबर को पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलवामा के बबगुंड में हुए इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के के जवानों सहित सुरक्षाबलों ने बाबगुंड गांव को चारों ओर से घेर लिया.

पुलिस ने कहा, 'छिपे हुए आतंकवादियों को चुनौती दी गई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. शाबीर अहमद डार नाम का एक आतंकवादी मारा गया. मुठभेड़ में एक आतंकवादी घायल भी हुआ है जिसका नाम शोकत अहमद है, जो पुलवामा के मुरान गांव से है. घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.एहतियात के मद्देनजर प्रशासन ने पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया है.

थल सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार (6 अक्टूबर) को बताया कि करीब 300 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं, जबकि 250 से अधिक आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. सेना के 15 वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संवाददाताओं को बताया, '250 से ज्यादा आतंकवादी भारतीय सरजमीं में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. हमारी सेना सतर्क है और उन्हें रोकने के लिए तैयार है.'

Source : News Nation Bureau

pakistan Jammu and Kashmir Line of Control Ceasefire
Advertisment