जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादी बौखलाए हुए हैं. वो कश्मीर में आंतकी हमले की साजिश रचने की कोशिश में हैं. लेकिन भारतीय जवान उनकी हर साजिश को नाकाम कर रहे हैं. जिसके बाद अब पाक परस्त आतंकवादी तुच्चई पर उतर आए हैं.
सोमवार को शोपियां में आतंकवादी घुसे और सेब बाग के मालिकों को धमकी दी. आतंकवादियों ने बाग के मालिक को धमकी देते हुए कहा कि सेब को बाहर नहीं भेज सकते हो. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कश्मीर में इस तरह की पहली घटना हुई है. जब सेब बाग का मालिक गाड़ी में सेब लदवाकर बाहर भेजने वाला था तभी आतंकवादी वहां आ धमके और सेब को बाहर भेजने से मना कर दिया.
इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान-चीन कर रहे हुटान शहर में हवाई युद्धाभ्यास, भारतीय वायुसेना सर्तक
कश्मीर में भारतीय जवान आतंकवादियों के घुसपैठक की कोशिश को नाकाम कर रहा है. जिसकी वजह से वो भारत के विरूद्ध नया प्लान बना रहा है. नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि खुफिया जानकारी मिली है कि जैश-ए-मोहम्मद के अंडरवाटर विंग को ट्रैंड किया जा रहा है, हम निगरानी रख रहे हैं. मैं आश्वस्त करता हूं कि हम पूरी तरह से सतर्क हैं. आतंकवादियों के इरादे को सफल नहीं होने देंगे.
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकवादी बौखलाए हुए है
- भारत के खिलाफ रच रहे हैं नए साजिश, सेब बगान मालिकों को धमकाना शुरू किया
- शोपियां में सेब बाग के मालिक को दी धमकी