जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी की वजह से लेह एयरपोर्ट पर 200 से ज्यादा यात्री फंसे हुए हैं। इन सभी यात्रियों को दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए विशेष फ्लाइट से उन्हें बुधवार को वहां से निकाला जाएगा।
लेह में फंसे यात्रियों यात्रियों ने अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने बताया कि उनकी फ्लाइट 26 नजवरी को थी जिसे रद्द् करके 29 जनवरी को कर दिया गया था और फिर उसे भी बढ़ाकर 31 जनवरी को कर दिया गया लेकिन एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया।
यात्रियों ने कहा कि उनके सभी पैसे खत्म हो चुके हैं और उनके पास गेस्ट हाउस तक में रहने के पैसे नहीं इसलिए वोए एयरपोर्ट पर रहने को मजबूर हैं।