जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर नूर मोहम्मद ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर नूर मोहम्मद ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

पुलवामा में जैश का टॉप कमांडर नूर मोहम्मद ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर नूर मोहम्मद मारा गया। 

Advertisment

सेना के अधिकारी ने बताया कि नूर मोहम्मद तंत्रे उर्फ नूर त्राली जो कि जैश-ए-मोहम्मद का डिविजनल कमांडर था, पुलवामा के समबोरा इलाके में चल रही मुठभेड़ में मारा गया है।

गौरतलब है कि यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कर्नावल सामबोरा इलाके में सोमवार की देर रात से आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी है।

आपको बता दें कि तंत्रे को 2003 में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था और आतंकवाद अधिनियम की रोकथाम (पीओटीए) कोर्ट ने साल 2011 में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन बीच में मिली पैरोल के दौरान नूर मोहम्मद भाग खड़ा हुआ और उसने दोबारा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ज्वॉइन कर लिया।

यह भी पढ़ें: LoC पार कर भारतीय सेना ने तीन पाकिस्तानी जवानों को किया ढेरः खुफिया सूत्र

जिस जगह मुठभेड़ चल रही है वहां जम्मू-कश्मीर पुलिस, 110 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और 50 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) के सैनिक तैनात किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार पुलवामा में अब भी दो आतंकी घिरे हो सकते हैं जिनकी तलाश में सेना के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। 

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के खेरी बटालियान एरिया में पाकिस्तान ने गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : LOC पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में एक मेजर सहित 4 जवान शहीद

Source : News Nation Bureau

Pulwama Encounter Jaish E Mohammed Noor Mohammad Tantray
Advertisment