जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। गोलीबारी में एक नागरिक के भी घायल होने की खबर है।
घटना को लेकर राष्ट्रीय राइफल्स के सीओ एके नायर ने कहा है, 'एनकाउंटर में मारा गया आतंकी शपथ वानी का संबंध लश्कर-ए तोएबा से बताया जा रहा है। मौके से एक एके-47, चार मैग्जीन, दो ग्रेनेड सहित कई चीजों को बरामद किया गया है। वानी का मारा जाना हमारे लिए बड़ी कामयाबी है।'
मारा गया आतंकी किसी संगठन का है, अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
इससे पहले शनिवार को अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ था। इसमें दो आतंकी मारे गए थे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़
- मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी, एक नागरिक घायल
Source : News Nation Bureau