New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/05/amitshah-32.jpeg)
राज्यसभा में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह
जम्मू और कश्मीर में धारा 370 के खत्म होने की अटकलों के बीच, सरकार ने रविवार आधी रात को पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित कई राजनेताओं को नजरबंद कर दिया. मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को ठप कर दिया गया है और स्थानीय केबल टीवी बंद कर द दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. लाउट स्पीकर से लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी जा रही है.
Advertisment
कश्मीर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टाल दी गई हैं. सुबह 9:30 बजे से सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक होने जा रही है. बताया जा रहा है कि सरकार धारा 35 ए को हटाने का फैसला कर सकती है. साथ ही परिसीमन को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं.
Source : News Nation Bureau