जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबल पर की फायरिंग, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के तंगधार में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबल पर की फायरिंग, दो जवान घायल

प्रतीकात्मक

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के तंगधार में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। कुपवाड़ा जिले में भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकम कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

Advertisment

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सैनिकों ने एलओसी के तंगधार सेक्टर में आतंकवादियों को चुनौती दी, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई, जो शनिवार सुबह 11.30 बजे तक जारी रही।

खबरों के अनुसार सुरक्षाबल के जवान जब कुपवाड़ा इलाके के तंगधार में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे उसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए इलाके को घेर लिया है।

वहीं एक और मामले में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों की गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने कहा, आतंकवादियों ने बामजू गांव में सीआरपीएफ के जवानों पर अनंतनाग-पहलगाम मार्ग पर गश्त के दौरान गोलीबारी की। क्षेत्र में आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

इस मामले में अभी और जानकारी का इंतजार है।

इससे पहले शुक्रवार को हंदवाड़ा के इलाके में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया था।

और पढ़ें: आखिर कौन हैं अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करने वाले जयदेव गल्ला?

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Terrorists Firing security forces kashmir Kupwara
      
Advertisment