जम्मू के कुपवाड़ा में भारतीय सेना ने 4 घुसपैठिए को मार गिराया है। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के कैरन सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना ने सीमा पार करते हुए 4 घुसपैठियों को मार गिराया है।
कैरन सेक्टर में अभी भी सेना का ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से कथित आंतकवादी सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सेना के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना ने 4 कथित आतंकवादियों को मार गिराया है।
इस बीच जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसने वाले इन चारों के पास भारी मात्रा में हथियार थे और यह पाकिस्तान की आर्मी स्नो ड्रेस में आए थे।
IPL से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau