जम्मू कश्मीरः सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि अभी भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीरः सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी (फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि अभी भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं जिसके बाद ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

Advertisment

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई किया और मुहंतोड़ जवाब दिया। सेना के गोलीबारी में तीन आंतकी ढेर हो गए।

इससे पहले कुलगाम जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने मोटरसाइकिल से जा रहे एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार कांस्टेबल गौहर अहमद तांत्रे को यारीपोरा इलाके में निशाना बनाया गया था।

गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह के साथ तैनात थे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

militant Jammu and Kashmir infiltration indian-army
      
Advertisment