जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि अभी भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं जिसके बाद ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई किया और मुहंतोड़ जवाब दिया। सेना के गोलीबारी में तीन आंतकी ढेर हो गए।
इससे पहले कुलगाम जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने मोटरसाइकिल से जा रहे एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार कांस्टेबल गौहर अहमद तांत्रे को यारीपोरा इलाके में निशाना बनाया गया था।
गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह के साथ तैनात थे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau