/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/25/army-41.jpg)
Infiltration attempt in Nowshera failed( Photo Credit : ani)
भारतीय सेना (Indian Army) ने बीते 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में अभियान चलाकर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान एक आतंकी को उसने जिंदा पकड़ा है. वहीं विस्फोट में दो की मौत हो गई. इस बीच पकड़े गए आतंकी ने अपनी पहचान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के निवासी के रूप में की है. वह जिला कोटली के सब्जकोट गांव का निवासी है. उसका नाम तबराक हुसैन है. आतंकी ने बड़ा खुलासा करते हुए भारतीय सेना की पोस्ट पर हमले की तैयारी की बात कबूली है. उसका कहना है कि हमले से पहले उसने आतंकियों के साथ मिलकर दो से तीन बार भारतीय सेना की पोस्ट की रैकी की थी ताकि उन्हें निशाना बनाया जा सके. उसका कहना है कि पाक सेना के अफसर ने 21 अगस्त 2022 को भारतीय चौकी पर हमले का आदेश दिया था.
गौरतलब है कि नौशेरा के झंगर सेक्टर में तैनात जवानों ने 21 अगस्त को तड़के एलओसी पर 2-3 आतंकियों की गतिविधि देखी. उनमें से एक आतंकी भारतीय चौकी के नजदीक आया. उसने बाड़ काटने का प्रयास किया. मगर जवानों ने जब फायरिंग शुरू की तो वे भागने की कोशिश करने लगे. इस बीच गोली लगने से एक आतंकी घायल हो गया. उसे धरदबोचा गया. वहीं दो आतंकी फरार हो गए. घायल आतंकी को जवानों ने अस्पताल में भर्ती कराया.
आतंकी 2016 में भी पकड़ा गया
आतंकी तबराक हुसैन को भारतीय सेना 2016 में उसके भाई हारून अली के साथ पकड़ा था. दोनों को मानवीय आधार पर नवंबर 2017 में वापस भेज दिया गया था. इसके बाद दूसरे अभियान में भी वो भारतीय सेना द्वारा पकड़ लिया गया.
HIGHLIGHTS
- घायल आतंकी को जवानों ने अस्पताल में भर्ती कराया
- भारतीय सेना की पोस्ट पर हमले की तैयारी की बात कबूली
- सेना की पोस्ट पर हमले की थी तैयारी