logo-image

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी

रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के गुलपुर सेक्टर में भारतीय चौकियों के साथ-साथ नागरिक ठिकानों पर भी बिना उकसावे के गोलीबारी की.

Updated on: 04 Oct 2018, 09:45 PM

जम्मू:

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप गुरुवार को भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई. रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के गुलपुर सेक्टर में भारतीय चौकियों के साथ-साथ नागरिक ठिकानों पर भी बिना उकसावे के गोलीबारी की. सूत्र ने कहा, 'पाकिस्तानी सैनिकों ने स्वचालित, छोटे हथियारों और मोर्टार का प्रयोग किया। हमारी चौकियों ने भी जोरदार और प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की.'

सूत्र ने मुताबिक, 'इलाके में भारी गोलीबारी जारी है.'

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: वायरल वीडियो में लोगों को धमका रहा लश्कर आतंकी गिरफ्तार

वहीं उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने कश्मीर में आतंकवादियों को मदद पहुंचाने और युवाओं को आतंकवाद के लिए लुभाने के आरोप में दो हिजबुल मुजाहिदीन सदस्यों को हिरासत में लिया गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि दोनों हिजबुल मुजाहिदीन के एक ओवर-ग्राउंड मॉड्यूल का हिस्सा हैं. उनके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है. उनसे पूछताछ की जा रही है.