जम्मू-कश्मीर: सेना ने मुठभेड़ में पकड़े तीन जिंदा आतंकी, कहा- जारी रहेगा ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना और पुलिस ने यहां संयुक्त रूप से 14 नवंबर से चल रहे कुलगाम समेत राज्य के अन्य इलाकों से ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा है।

जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना और पुलिस ने यहां संयुक्त रूप से 14 नवंबर से चल रहे कुलगाम समेत राज्य के अन्य इलाकों से ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: सेना ने मुठभेड़ में पकड़े तीन जिंदा आतंकी, कहा- जारी रहेगा ऑपरेशन

कश्मीर जोन के आईजीपी मुनीर खान (फोटो ANI)

जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना और पुलिस ने यहां संयुक्त रूप से 14 नवंबर से चल रहे कुलगाम समेत राज्य के अन्य इलाकों से ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा है।

Advertisment

इतना ही नहीं सेना ने कहा कि जब तक यहां जरुरत होगी इसी तरह के ऑपरेशन चलाए जाते रहेंगे।

कश्मीर जोन के आईजीपी मुनीर खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़े गए आतंकियों में से एक मुठभेड़ में घायल हो गया है। उसका इलाज किया जा रहा है।

और पढ़ें: यूपी के गोंडा में पुलिसकर्मी बार बाला पर पैसे उड़ाता कैमरे में कैद, वीडियो हुआ वायरल

मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से कश्मीरी युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल करवाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाए जा रहे हैं। आईजीपी मुनीर खान ने कहा कि जब तक जरुरत है तब तक पुलिस औस सेना साथ मिलकर ऐसे अभियान चलाएंगे।

इस दौरान मुनीर ने स्थानीय आतंकियों से कहा है कि वे भी हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हों। बता दें कि हाल ही में एक जिला स्तर का फुटबॉल खिलाड़ी 20 साल का माजिद आतंकी संगठन में शामिल हुआ है।

इससे यह अंदाजा लगा जा सकता है कि घाटी में युवाओं के बीच आतंकी संगठनों और कट्टरपंथियों के समूह में शामिल होने को लेकर खतरनाक ट्रेंड देखा जा रहा है।

और पढ़ें: प्रद्युम्न मर्डर केस में आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir operation IGP three terrorist Munir Khan Anti militancy
Advertisment