logo-image

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, सीमा पर जोरदार गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया गया है। यहां पर पूरे इलाके में जोरदार गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

Updated on: 22 Jan 2018, 05:51 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया गया है। यहां पर पूरे इलाके में जोरदार गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

जानकारी के अनुसार जिले के लस्सीपोरा इलाके में शाम करीब 4 बजे जोरदार गोलियों की आवाज सुनाई दी। इस गोलीबारी का भारतीय सेना भी मुहंतोड़ जवाब दे रही है।

बता दें कि नए साल के लगने के बाद से ही पाकिस्तान सीमा पार से लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। रविवार को भी पाकिस्तान की ओर से अखनूर सेक्टर में की गई भारी गोलीबारी में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी।

इस दौरान भी सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके बाद यहां सीजफायर कार्रवाई थम सकी।

और पढ़ें: कांग्रेस ने हरियाणा को बताया 'रेप स्टेट', कहा- सीएम का रवैया आश्चर्यजनक

और पढ़ें: मॉल के 9वीं मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान, पुलिस छानबीन में जुटी