जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। इस हमले में 3 सीआरपीएफ के जवान और 7 नागरिक घायल हुए हैं। हमले के बाद से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पंपोर में भी आतंकी सरकारी इमारत में घुस आए हैं। बताया जा रहा है कि 2-3 आतंकी इमारत में छिपे हो सकते हैं। जहां से रुक रुक कर फायरिंग हो रही है। सेना ने बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया है। सोमवार को इसी इमारत के एक हिस्से में आग लग गई थी।