/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/12/62-srinagar.jpg)
श्रीनगर के सराफ कदल इलाके में आतंकवादियों के हमले में साआरपीएफ का एक एसआई और तीन पुलिस जवान घायल हो गए हैं। आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड सेस हमला किया है।
शोपियां में हुई एक दूसरी घटना में आतंकियों ने पीडीपी के नेता और राज्य के पूर्व मंत्री के घर पर सुरक्षा के लिए बने संतरी पोस्ट पर हमला कर दिया। इसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई में गोलाबारी की।
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद आतंकी फारर हो गए। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया।
J&K: Three police personnel and a CRPF SI injured after a grenade attack on a CRPF camp in Srinagar's Saraf Kadal
— ANI (@ANI_news) June 11, 2017
J&K: Terrorists opened fire on a security guard near Shopian police station, fled after retaliatory fire. Search operation underway
— ANI (@ANI_news) June 11, 2017
पिछले कुछ हफ्तों से आतंकी सुरक्षा बलों पर हमला कर उन्हें निशाना बना रहे हैं। हालांकि ज्यादातर घटनाओं में सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण आतंकी सफल नहीं हो पाए।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने LoC के पास कृष्णा घाटी में तोड़ा सीज़फायर, भारतीय सेना दे रही जवाब
और पढ़ें: समुद्री सीमा की सुरक्षा पर ध्यान, सरकार की 60 हजार करोड़ के पनडुब्बी कार्यक्रम की योजना
Source : News Nation Bureau