यूपीएससी टॉपर के 'रेपिस्तान' ट्वीट को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी किया नोटिस

भारत में तेजी से बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर ट्वीट करने वाले 2010 बैच के यूपीएससी परीक्षा के टॉपर शाह फैज़ल के खिलाफ जम्मू-कश्मीर सरकार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।

भारत में तेजी से बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर ट्वीट करने वाले 2010 बैच के यूपीएससी परीक्षा के टॉपर शाह फैज़ल के खिलाफ जम्मू-कश्मीर सरकार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
यूपीएससी टॉपर के 'रेपिस्तान' ट्वीट को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी किया नोटिस

2010 बैच के यूपीएससी परीक्षा के टॉपर शाह फैज़ल

भारत में तेजी से बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर ट्वीट करने वाले 2010 बैच के यूपीएससी परीक्षा के टॉपर शाह फैज़ल के खिलाफ जम्मू-कश्मीर सरकार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisment

फैज़ल के ट्वीट को लेकर उन्हे जम्मू-कश्मीर सरकार ने नोटिस जारी किया है।

नोटिस मिलने के बाद फैज़ल ने उसकी एक कॉपी को ट्वीट करते हुए लिखा, ' दक्षिण एशिया में रेप की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ मेरे व्यंग्यात्मक ट्वीट के बदले मुझे मेरे बॉस से मिला लव लेटर (नोटिस)।'

फैज़ल को भेजे गये नोटिस में लिखा है, 'आप पर आरोप है कि आधिकारिक पद पर बने रहते हुए आप अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पालन करने में असफल रहे हैं जो कि बिल्कुल उचित व्यवहार नहीं है।'

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विभाग ने केन्द्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ परसेनल एंड ट्रेनिंग) के अनुरोध पर फैज़ल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

और पढ़ें: मॉनसून सत्र से पहले वेंकैया का राज्यसभा सदस्यों का तोहफा, अब किसी भी भारतीय भाषा में दे सकेंगे भाषण

गौरतलब है कि फैज़ल ने ट्वीट किया था कि 'जनसंख्या + पितृसत्ता + निरक्षरता + शराब + पॉर्न + तकनीक + अराजकता = रेपिस्तान'। जिसके बाद उनके इस ट्वीट को लेकर चारों तरफ विवाद शुरू हो गया है।

वहीं जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला फैज़ल के बचाव में उतर आए हैं।

अधिकारी का बचाव करते हुए उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'मैं इस नोटिस को नौकरशाही के अति उत्साह में आकर उठाए गए मामले के रूप में देखता हूं। वे उस समय की भावना को समझ नहीं पा रहे हैं, जिसमें हम रह रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'राजस्थान और अन्य जगहों के अधिकारियों द्वारा शासन और आचरण के मानदंडों को ताक पर रखने से आपको कोई परेशानी नहीं है, लेकिन फैज़ल की ओर से रेप बारे में किया गया ट्वीट आपको परेशान करता है। हालांकि, इससे मुझे किसी तरह की कोई हैरानी नहीं है।'

उमर ने कहा, 'ऐसा लगता है कि डीओपीटी ने प्रशासनिक सेवाओं से शाह फैज़ल को निकालने का मन बना लिया है। इस पेज की आखिरी पंक्ति चौंकाने वाली और अस्वीकार्य है जहां वे फैज़ल की 'सत्यनिष्ठा और ईमानदारी' पर सवाल उठाते हैं। एक व्यंग्यात्मक ट्वीट बेईमानी कैसे है? यह उन्हें भ्रष्ट कैसे बनाता है?।'

फैज़ल ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें यह समझने की जरूरत है कि सरकारी कर्मचारी समाज में रहते हैं और वे समाज के नैतिक प्रश्नों से पूरी तरह से अलग-थलग नहीं रह सकते हैं। बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक पूरी तरह से अस्वीकार्य है।'

और पढ़ें: सिक्खों को देश छोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है पाकिस्तान: सिक्ख पुलिस ऑफिसर गुलाब सिंह

Source : News Nation Bureau

srinagar Jammu and Kashmir Omar abdullah Shah Faesal probe against Shah Faesal
      
Advertisment