logo-image

अगर आप वैष्णो देवी जाना चाहते है तो करना होगा ये काम, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

प्रशासन के आदेश के मुताबिक केंद्रशासित प्रदेश में 16 अगस्त से धार्मिक स्थल खोले जाने की अनुमति दी गई है. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा.

Updated on: 11 Aug 2020, 10:35 PM

नई दिल्‍ली:

जम्मू कश्मीर प्रशासन (Jammu Kashmir Authority) ने केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण को देखते हुए धार्मिक स्थल खोले जाने की गाइडलाइंस जारी कर दी है. प्रशासन के आदेश के मुताबिक केंद्रशासित प्रदेश में 16 अगस्त से धार्मिक स्थल खोले जाने की अनुमति दी गई है. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक जिला मजिस्ट्रेट को सभी निर्देशों का भली भांति पालन कराना होगा. डीएम को कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति के मुताबिक किसी भी धार्मिक स्थल को खोलने या बंद करने का पूरा अधिकार होगा.

16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में धार्मिक स्थल खोले जाने से पहले जम्मू-कश्मीर सरकार ने नई SoP जारी कर दी है. इसमें भी प्रदेश के बड़े धार्मिक स्थलों के लिए खास निर्देश जारी किए गए है. ये खास निर्देश जम्मू में वैष्णो देवी, शिव खोड़ी, शाहदरा शरीफ ,नंगली साहब और कश्मीर में चरर ए शरीफ ,हज़रतबल के लिए जारी किए गए है. जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक अब इन बातों का सख्ती से पालन करना होगा-

  • इन सभी धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओ और दूसरे आने वाले लोगो की संख्या को सीमित रखा जाएगा.
  • यहा पहुंचने वाले सभी लोगो का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा. लोगो के आने की संख्या कितनी होगी इसका निर्णय बोर्ड और श्राइन डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के साथ मिल कर लेंगे.
  • श्रदालुओ की संख्या ज्यादा होने के कारण वैष्णो देवी के लिए अलग से निर्देश.
  • 30 सितंबर तक मात्रा 5000 श्रद्धालु को ही दर्शन की इजाज़त दी जाएगी.
  • श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा न हो इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से ही यात्रा होगी.
  • दर्शन करने पहुंचे वाले श्रद्धालुओं के लिए covid test करवाना अनिवार्य होगा. टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद ही यात्रा की इजाज़त दी जाएगी. जम्मू-कश्मीर में रेड जोन से आने वाले लोगो के लिए भी टेस्ट अनिवार्य होगा.
  • Rapid Antigen Test का इंतज़ाम कटरा में कई जगह पर करने की व्यवस्ता भी की जाएगी.
  • कटरा में श्राइन बोर्ड के स्टाफ और दूसरे कर्मचारियों का भी रेंडमली टेस्ट लगातार किया जाएगा ताकि कटरा में किसी तरह सभी भी Corona न फैले.
  • वैष्णों देवी और सभी परिसरों में हर रोज़ sanitization अनिवार्य होगा.
  • यात्रा को इस तरह से चलाया जाएगा की भवन में 600 से ज्यादा श्रद्धालुओं का जमावड़ा ना हो.
  • गुफा में भी श्रद्धालुओं को डिस्टेंस मेन्टेन रखने के निर्देश दिए जाएंगे.
  • श्रद्धालुओं को दर्शनों के बाद भवन में न रुकने की भी सलाह दी जाएगी. साथ ही श्रदालुओ से अपने कंबल और चादर साथ रखने को कहा जाएगा.