भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

आतंकी बुरहान वानी के भाई खालिद की मौत पर 4 लाख रूपये का मुआवजा देगी महबूबा सरकार

परिजनों का कहना है कि उसके भाई को रोजगार दी जाए।

परिजनों का कहना है कि उसके भाई को रोजगार दी जाए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
आतंकी बुरहान वानी के भाई खालिद की मौत पर 4 लाख रूपये का मुआवजा देगी महबूबा सरकार

खालिद की मौत पर 4 लाख रूपये का मुआवजा

हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी के भाई की मुठभेड़ में मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने उनके परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। दरअसल, सरकार ने घाटी में आतंकी घटनाओं में मारे गए 17 लोगों के परिजनों को मुआवजा देने को मंजूरी दी है, इन 17 लोगों की लिस्ट में आतंकी बुरहान वानी के भाई खालिद मुजफ्फर वानी का नाम भी शामिल है।

Advertisment

हालांकि बुरहान के परिजनों ने सरकार से मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि उसके भाई को रोजगार दी जाए।

बुरहान के भाई खालिद मुजफ्फर वानी इसी साल 13 अप्रैल 2015 को त्राल के जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में मौत हुई थी। जब वह वहां अपने चार साथियों के साथ तथाकथित तौर पर पिकनिक मनाने गया था।

वहीं बुरहान वानी इसी साल 8 जुलाई को सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारा गया था। उसकी मौत के बाद से जम्मू-कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है। इन प्रदर्शनों में 88 लोगों की मौत हुई है।

खालिद के मारे जाने के 20 माह बाद सरकार ने उसकी मौत का मुआवजा घोषित किया है।

पुलवामा जिले के उपायुक्त ने सोमवार को बीते दो सालों के दौरान आतंकी हमलों में मारे गए, जख्मी, क्षतिग्रस्त संपत्ति के ब्यौरे के साथ उन लोगों की सूची जारी की है, जिनके मौत अथवा नुकसान के आधार पर संबधित लोगों को मुआवजा जारी किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने मुआवजा स्वीकार करने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया है।

और पढ़ें: भारत के खिलाफ हाफिज से हाथ मिलाना चाहता था बुरहान वानी, ऑडियो टेप में हुआ खुलासा (Video)

और पढ़ें: आप नेता ने J&K सीएम मुफ्ती से पूछा- आप बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं? (Video)

HIGHLIGHTS

  • हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के भाई की मौत के लिए मुआवजा देगी राज्य सरकार
  • बुरहान का भाई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में मारा गया था
  • परिवार ने मुआवजा लेने से किया इनकार, बुरहान के मारे जाने के बाद राज्य में हुई थी हिंसा

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir Hizbul Mujahideen Burhan Wani
      
Advertisment