जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर से नापाक कोशिश की. शनिवार को सोपोर के डांगेरपोरा इलाके में आतंकियों ने फायरिंग की. जिसमें मासूम बच्ची समेत चार लोग जख्मी हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गयाय है. वहीं बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, बाकि घायलों के हालत स्थिर है.
इसे भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकवादी घिरे
पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, 'आतंकवाद की एक क्रूर घटना में, आतंकवादियों ने सोपोर के डंगरपोरा में एक बच्ची (उस्मा जान) सहित चार लोगों पर गोलियां बरसा दीं, जिससे वे सभी घायल हो गए.सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर है.'
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान परस्त आतंकवादी सूबे को अशांत करने में लगे हुए हैं. वो अलग-अलग इलाकों में फायरिंग कर रहे हैं. जिसका भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
इधर पाकिस्तान भी लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी कर रहा है.