/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/29/blast2-10.jpg)
बम निरोधक दस्ते ने जांच की( Photo Credit : ani )
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में थोड़े अंतराल में हुए दो बम धमाकों से हड़कंप मच गया है. यहां पर बुधवार रात 10.45 बजे एक बस में धमाका हुआ. इसके ठीक आठ घंटे बाद यानि गुरुवार सुबह छह बजे के आसपास एक और बस में भी धमाका हुआ. अभी इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात को दोमेल चौक पर खड़ी बस में धमका हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को आतंकी साजिश के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जम्मू-कश्मीर उधमपुर में बस स्टैंड पर सेना के बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड द्वारा जांच की गई है. उधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी ने कहा, पहले विस्फोट में दो लोग घायल हुए, वहीं दूसरे विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है.
J&K | Another mysterious blast occurred on a bus in Udhampur. The second blast in last 8 hours. https://t.co/nKTPP3QKgVpic.twitter.com/SBGw6URNU9
— ANI (@ANI) September 29, 2022
बुधवार की रात पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक बस में धमाका हुआ. विस्फोट इतना जोरदार था की बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान धमाके वाली बस और पास खड़ी एक मिनी बस में सवार दो लोेग घायल हो गए.धमाके में बस कंडक्टर सुनील सिंह और मिनी बस कंडक्टर विजय कुमार घायल हो गया. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों में भी कंपन महसूस हुई. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि यह धमाके आतंकी साजिश का हिस्सा हैं या नहीं. इससे पहले उधमपुर में नौ मार्च 2022 को सलथिया चौक पर बम ब्लास्ट हुआ था. इस धमाके में एक की मौत और 14 लोग घायल हो गए थे. विस्फोट की सूचना मिलने के बाद राहतकार्य शुरू कर दिया गया. इस दौरान एनआईए के अधिकारियों ने इस मामले की छानबीन की थी. उनके साथ बम निरोधक दस्ता भी था.
HIGHLIGHTS
- छह बजे के आसपास एक और बस में भी धमाका हुआ
- इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है
- उधमपुर में नौ मार्च 2022 को सलथिया चौक पर बम ब्लास्ट हुआ
Source : News Nation Bureau