/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/25/kashmir-14.jpg)
पुलवामा में सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी( Photo Credit : फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. पुलवामा जिले के तचवारा गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग हो रही है. बताया जा रहा है कि इलाके में तीन आतंकवादी छिपे हुए थे. जिसमें से एक को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. वहीं, दो अन्य से मुठभेड़ जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी.
Jammu & Kashmir: Exchange of fire between terrorists and security forces at Tachwara village in Pulwama district.
— ANI (@ANI) November 25, 2019
इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान की अब खैर नहीं! भारत LoC पर लगाने जा रहा है स्पाइक एंटी टैंक मिसाइल
इधर अनंतनाग में पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की साजिश नाकाम कर दी है. आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर डिफ्यूज कर दिया.
Jammu & Kashmir: Police & security forces defuse an improvised explosive device (IED) in Gasigund, Anantnag. pic.twitter.com/QZ4goh593I
— ANI (@ANI) November 25, 2019
इससे पहले गुरुवार को सैन्य वाहनों के काफिले को उड़ाने की आतंकियों की साजिश रची थी, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर प्लांट शक्तिशाली आईईडी बरामद हुआ था. 20-25 किलो की आईईडी एक डिब्बे में रखा गया था. जिसके तुरंत डिफ्यूज किया गया.