जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है, वहीं एक नागरिक के घायल होने की भी खबर है।
मुठभेड़ ख़त्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाकर्मियों को तीन आतंकियों की लाश मिली है। साथ ही उनके पास से 2 एके-47 और एक पिस्टल भी बरामद हुआ है।
सुरक्षा बल के लांस नायक व्रह्मा पाल सिंह आंतकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं।
इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में ही मुठभेड़ हुआ था, जिसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। इस दौरान दो जवान भी शहीद हो गए थे।
जवानों को सूचना मिली थी कि इलाके में दो आतंकी छुपे हुए हैं जिसके बाद जवानों ने घेरेबंदी कर ऑपरेशन की शुरुआत की थी।
इसे भी पढ़ेंः पुलवामा जिले में मुठभेड़ खत्म, सेना के दो जवान शहीद, एक आतंकी ढेर
Source : News Nation Bureau