/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/04/93-Election-Commission-one-5-54.jpg)
चुनाव आयोग
जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. चुनाव आयोग ने कहा है कि अमरनाथ यात्रा के बाद चुनाव की घोषणा की जाएगी. चुनाव आयोग ने कहा है कि आयोग नियमित रूप से स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं. सभी हेडक्वार्टर से इनपुट लेकर अमरनाथ यात्रा के समापन पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.
Election Commission: Commission will keep on regularly and on real time basis monitoring the situation in Jammu and Kashmir, taking inputs from all necessary quarters and after the conclusion of Amarnath Yatra will announce poll schedule. https://t.co/pVRcFs7nH6
— ANI (@ANI) June 4, 2019
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले विधानसभा सीटों के परिसीमन का मुद्दा एक बार फिर उठा है. गृह मंत्री अमित शाह ने इस परिसीमन के मुद्दे को लेकर मंगलवार यानी आज उच्चस्तरीय बैठक की. 1995 में जम्मू-कश्मीर में परिसीमन किया गया था. जब गवर्नर जगमोहन के आदेश पर जम्मू-कश्मीर में 87 सीटों का परिसीमन किया गया था.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले साल दिसंबर से राष्ट्रपति शासन लागू हैं. राज्यपाल सत्यपाल मलिक के देखरेख में वहां कामकाज हो रही है.