जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान हथियार के साथ लापता

जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही बडगाम जिले से अपनी एके-47 राइफल और गोला बारूद समेत लापता हो गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही बडगाम जिले से अपनी एके-47 राइफल और गोला बारूद समेत लापता हो गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान हथियार के साथ लापता

प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही बडगाम जिले से अपनी एके-47 राइफल और गोला बारूद समेत लापता हो गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कॉन्स्टेबल तारिक अहमद पखेरपोरा पुलिस चौकी से मंगलवार देर रात गायब हो गया।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'कॉन्स्टेबल की ड्यूटी नौ बजे से शुरू होती है। वह अपने हथियार और गोला बारूद समेत लापता है।'

उन्होंने कहा, 'वह शोपियां जिले का रहने वाला है। हम उन परिस्थितियों का पता लगा रहे हैं जो उसके लापता होने की वजह हो सकती हैं।'

इससे पहले दक्षिणी कश्मीर में गायब हुए सेना के एक जवान के आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो जाने की बात भी सामने आई थी।

और पढ़ें: रेप के खिलाफ सरकार ने उठाया कदम, बेटों को बनाइये जिम्मेदार: पीएम मोदी

पुलिस के मुताबिक जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैंट्री का जवान इदरीस मीर सोमवार को हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था।

लेकिन सबसे हैरानी वाली बात पुलिस ने बताई कि आतंकवादी संगठन में वो सिर्फ इसलिए शामिल हुआ क्योंकि झारखंड में पोस्टिंग किये जाने से नाराज़ था।

और पढ़ें: दो मोर्चों पर लड़ने के लिए IAF तैयार, किया सबसे बड़ा युद्धाभ्यास

Source : News Nation Bureau

jammu and kashmir policeman missing Jammu and Kashmir
Advertisment