जम्मू-कश्मीर: नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार रात पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी हुई।

जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार रात पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी हुई।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

भारतीय सेना (फाइल फोटो)

जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार रात पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी हुई।

Advertisment

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के खरी कर्मरा इलाके में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी और गोलीबारी की।

अधिकारी के अनुसार, 'पाकिस्तान ने मंगलवार रात 8.30 बजे गोलीबारी शुरू की जो लगभग आधे घंटे तक जारी रही। भारतीय सेना ने इसका दृढ़तापूर्वक जवाब दिया।'

सीमा पर 10 दिनों की शांति के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।

वहीं, इससे पहले 18 मार्च को पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर के आवासीय इलाके में पाकिस्तान द्वारा दागे गए मोर्टार से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी व अन्य दो लोग घायल हो गए।

और पढ़ेंः BJP के बागी नेताओं से मिलेंगी ममता, सोनिया से भी होगी बातचीत

Source : IANS

News in Hindi pakistan jammu-kashmir LOC Ceasefire Violation Ceasfire On Loc
Advertisment