पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ में दो नागरिकों की मौत

पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे पुंछ जिले के चक्का दा बाग और खरी करमारा में गोलीबारी कर रही है।

पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे पुंछ जिले के चक्का दा बाग और खरी करमारा में गोलीबारी कर रही है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ में दो नागरिकों की मौत

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर (फाइल फोटो)

पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे पुंछ जिले के चक्का दा बाग और खरी करमारा में गोलीबारी कर रही है। गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई है।

मारे गए मोहम्मद शौकत सेना में काम करते थे और वह छुट्टी पर थे।

Advertisment

पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में उनके घर पर गोला गिरा, जिसकी वजह से वह और उनकी पत्नी मारे गए। सेना ने उनकी मौत पर शोक जताते हुए इस घटना की निंदा की है।

पाकिस्तान की तरफ से सुबह साढ़े छह बजे से गोलीबारी की जा रही है। भारतीय सेना पाकिस्तान की फायरिंग का जवाब दे रही है। 

गौरतलब है कि आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन की बरसी के मौके पर घाटी में सुरक्षा-व्यवस्था के हालात सख्त किए गए हैं। पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख के कमान संभाले जाने के बाद नियंत्रण रेखा पर सीजफायर उल्लंघन के मामलों में तेजी आई है।

बुरहान की बरसी पर घाटी में आतंकी हमला, सेना के दो जवान घायल

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है
  • पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे पुंछ जिले के चक्का दा बाग और खरी करमारा में गोलीबारी कर रही है

Source : News Nation Bureau

pakistan Jammu and Kashmir poonch Ceasefire Violation
Advertisment